बैटमैन की कॉस्ट्यूम में नजर आए रॉबर्ट पैटिंसन, डायरेक्टर मैट रीव्स ने शेयर किया कैमरा टेस्ट वीडियो

 आगामी बेटमैन फिल्म के लीड एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन का डार्क नाइट लुक सामने आ चुका है। फिल्म के डायरेक्टर मैट रीव्स ने रॉबर्ट का बैटमैन की ड्रैस में कैमरा टेस्ट वीडियो शेयर किया। फिल्म में जो क्रैवित्ज, पॉल डानो, कॉलिन फैरल, जैफरी राइट अहम भूमिका में हैं।


रॉबर्ट को आधिकारिक रूप से मई 2019 में कास्ट किया गया था। पैटिंसन फिल्म में ब्रूस वेन का किरदार निभाएंगे। कैमरा टेस्ट वीडियो में एक्टर बैटमैन कॉस्ट्यूम में परफेक्ट जॉलाइन के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म 2021 में 25 जून को भारत में रिलीज हो सकती है।





 


 


51.3 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




रॉबर्ट का चेहरा सबसे परफेक्ट
हाल ही में कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. जूलियन डिसिल्वा ने परफेक्ट चेहरों की लिस्ट जारी की थी। वैज्ञानिक आधार पर ‘ट्वाईलाइट’ सीरीज के एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन सबसे हैंडसम पुरुष चुने गए थे। गोल्डन रेशो ऑफ ब्यूटी फाई पर रॉबर्ट को 92.15 प्रतिशत मिले। रॉबर्ट के चेहरे को अन्य सेलेब्रिटीज से मिलाया गया था। दूसरे स्थान पर 91.64 प्रतिशत के साथ 'सुपरमैन' हैनरी केविल रहे थे।